IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स की लगभग चार साल बाद हुई 'घर वापसी', चेपॉक में पहुँचकर भावुक हुए सुरेश रैना, किया खास पोस्ट 

चेपॉक स्टेडियम में रॉबिन उथप्पा के साथ सुरेश रैना
चेपॉक स्टेडियम में रॉबिन उथप्पा के साथ सुरेश रैना

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) मे चेन्नई सपर किंग्स (CSK) सोमवार को अपना दूसरा मैच खेलेगी। इस मैच के साथ सीएसके की 'घर वापसी' भी हो जाएगी क्योंकि यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ वो अपने चेन्नई स्थिति होम ग्राउंड चेपॉक में खेलेंगे। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम लगभग चार साल बाद इस मैदान पर आईपीएल का मुकाबला खेलेगी।

हालाँकि, इस बार टीम में सुरेश रैना नहीं होंगे, जिन्होंने चेन्नई सुपर की कामयाबी में अहम योगदान दिया है। रैना को प्यार से चेन्नई के फैंस 'चिन्नाथाला' बुलाते हैं और चेपॉक में पहुंचकर सुरेश रैना भी पुरानी यादों में चले गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया है।

उन्होंने सीएसके के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा,

चेपॉक स्टेडियम में कदम रखना घर वापस आने जैसा लगता है। इस मैदान ने मेरी जीत, मेरे उतार-चढ़ाव और खेल के लिए मेरे आजीवन प्यार को देखा है। वापस आने के लिए आभारी हूं जहां मेरा दिल है।

सुरेश रैना को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था। उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया, लेकिन उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। इसके बाद उन्होंने साल 2022 में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। फिलहाल वह आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं। इसी वजह से वह चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के लिए चेपॉक स्टेडियम पहुंचे।

चेन्नई सुपर किंग्स चेपॉक में आखिरी बार कब खेली थी

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच 7 मई 2019 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 1 के रूप में खेला था जिसमें टीम को हार मिली थी। अब टीम एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर खेलने को तैयार है। टीम यहां लीग स्टेज में 7 मैच खेलेगी। आईपीएल 2023 की बात करें तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि, टीम दूसरे मैच में शानदार खेल दिखाकर घर वापसी को खास बनाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment