चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने खुद को बेस्ट कैच का अवॉर्ड ना मिलने पर नाराजगी जताई है। धोनी ने पिछले दो मैचों में कई जबरदस्त कैच पकड़े हैं लेकिन उनको बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं मिला। धोनी का कहना है कि हमारे पास दस्ताने होते हैं और इसी वजह से लोगों को लगता है कि कैच पकड़ना आसान हो जाता है लेकिन ऐसा होता नहीं है।
दरअसल एम एस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के दौरान दो जबरदस्त कैच पकड़े थे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी उन्होंने बेहतरीन स्टंपिंग किए और एक जबरदस्त कैच भी पकड़ा। उन्होंने एडेन मार्करम का विकेटों के पीछे काफी शानदार कैच पकड़ा। इससे हर कोई हैरान था।
मुझे बेस्ट कैच का अवॉर्ड अभी भी नहीं मिला - एम एस धोनी
मुकाबले के बाद उनसे पूछा गया कि इतनी ज्यादा उम्र होने के बावजूद कैसे आप विकेटों के पीछे इतने तेज हैं। इस सवाल के जवाब में धोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा,
इसके बावजूद मुझे बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं मिलता है। मैं काफी गलत पोजिशन में था और इस तरह के कैच आप इसी गलत पोजिशन में ही पकड़ सकते हैं। हम दस्ताने पहनते हैं तो लोगों को लगता है कि आसान है। मेरे हिसाब से ये काफी बेहतरीन कैच था। काफी टाइम पहले मुझे याद है, जब राहुल द्रविड़ कीपिंग करते थे, तब उन्होंने भी इसी तरह का कैच पकड़ा था। अब मैं बूढ़ा हो गया हूं और इसे मानने में मुझे कोई झिझक नहीं है।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की छह मैचों में ये चौथी जीत है और टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है।