आईपीएल 2023 (IPL) के फाइनल मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए मोईन अली की भूमिका काफी अहम हो सकती है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक कप्तान एम एस धोनी ने अभी तक मोईन अली का प्रयोग पूरी तरह से नहीं किया है लेकिन इस मैच में वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।
मोईन अली की अगर बात करें तो इस सीजन उनकी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही है। वो 10 पारियों में 17.71 की औसत से 124 रन ही बना पाए हैं। वहीं 14 मैचों में उनसे सिर्फ 26 ओवर गेंदबाजी करवाई गई है और इस दौरान उन्होंने 9 विकेट लिए हैं।
ये मोईन अली की रात हो सकती है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक मोईन अली का प्रयोग कप्तान एम एस धोनी ज्यादा कर ही नहीं रहे हैं। हालांकि इस मैच में परिस्थितियां अलग हो सकती हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
कप्तान धोनी मोईन अली का प्रयोग ज्यादा नहीं कर रहे हैं। वो ना तो उनसे गेंदबाजी करा रहे हैं और ना ही उनसे बॉलिंग करा रहे हैं। उन्होंने उनके बारे में कुछ सोच रखा होगा। आज मोईन अली की रात हो सकती है। जडेजा यहां पर बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन गेंदबाजी में शायद वो कमाल ना कर पाएं, क्योंकि यहां पर पिच बैटिंग के लिए मददगार रहने वाली है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराते हुए सीधे फाइनल में जगह बनाई थी और उनकी नजर 5वीं बार चैंपियन बनने पर होगी। सीएसके और गुजरात दोनों ही इस सीजन की सबसे बेस्ट टीम रही हैं और दोनों फाइनल में भी पहुंची हैं और ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।