चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जो बयान दिया है उसे सुनकर निश्चित तौर पर कोई भी क्रिकेट प्रेमी खुश नहीं होगा। दरअसल एम एस धोनी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वो जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद कहा कि ये उनके करियर का आखिरी दौर चल रहा है।
एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वो लगातार आईपीएल में खेल रहे थे। वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2023 धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। वह इसके बाद इस टी20 लीग को भी अलविदा कह देंगे। इसको लेकर अभी तक धोनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अब ये मेरे करियर का आखिरी फेज है - एम एस धोनी
हालांकि अब जो बयान धोनी ने दिया है उससे यही लगता है कि ये आईपीएल सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है और इसके बाद वो अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,
जो भी कहा गया है, अब ये मेरे करियर का आखिरी फेज है। इसलिए जरूरी है कि मैं इसका लुत्फ उठाऊं। फैंस ने मुझे काफी प्यार और सम्मान दिया है। हमेशा ये लोग देर तक रुके रहते हैं ताकि मुझे सुन सकें। मुझे बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है और इससे मुझे कोई दिक्कत भी नहीं है।
दरअसल पिछले आईपीएल के दौरान धोनी ने अपने एक बयान में कहा था कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे। इस बार आईपीएल मैचों का आयोजन चेपॉक स्टेडियम में भी हो रहा है और इसी वजह से कई सारे लोगों का मानना है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।