दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का प्रदर्शन आईपीएल (IPL) 2023 में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। उनके लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पृथ्वी शॉ को अब बचे हुए मुकाबलों के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करना चाहिए और उन्हें ड्रॉप कर देना चाहिए।
मौजूदा सीजन में पृथ्वी शॉ का बल्ला खामोश रहा है। उन्हें टीम ने अभी तक सभी पांच मैचों में मौका दिया है लेकिन एक भी मुकाबले में शॉ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं। पांच मैचों में उनके नाम 6.80 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 34 रन दर्ज हैं। अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें आगे के मुकाबलों के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं।
पृथ्वी शॉ को लेकर टीम को कड़ा फैसला करना होगा - टॉम मूडी
वहीं टॉम मूडी का मानना है कि पृथ्वी शॉ को ड्रॉप करके दूसरे बल्लेबाज को मौका देना चाहिए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "कुछ खिलाड़ियों को लेकर आपको कड़े फैसले करने ही होंगे क्योंकि वो किसी भी लिहाज से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ के साथ अभी तक हमने जो देखा है उसके हिसाब से लगता है कि ये सीजन उनका नहीं है। सबने उम्मीद की थी कि वो काफी इम्पैक्ट डालेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अगर आप उन्हें आगे भी खिलाते हैं तो फिर टीम को नुकसान हो सकता है।"
इसके अलावा टॉम मूडी ने मिचेल मार्श से ओपन कराने की बात कही। उनके मुताबिक मार्श पहले ऐसा कर चुके हैं और कहा कि इससे कॉम्बिनेशन काफी अच्छा बन जाएगा। उन्होंने इसके बाद बैटिंग ऑर्डर में राइली रूसो को भी खिलाने की बात कही है जो अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।