चेन्नई सुपर किंग्स (Cheenai Super Kings) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये आसान काम बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने ये भी माना कि वो सीएसके टीम में ड्वेन ब्रावो की कमी तो नहीं पूरी कर सकते हैं लेकिन उनसे वो डेथ ओवर्स की गेंदबाजी के गुर जरूर सीख रहे हैं।
तुषार देशपांडे का आईपीएल करियर अभी काफी छोटा है और इस सीजन पहले दो मैच उनके लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीएसके ने भले ही मुकाबला जीता लेकिन तुषार ने काफी ज्यादा रन दे दिए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 45 रन खर्च कर दिए और मैच के आखिर में जाकर 2 विकेट लिया।
ड्वेन ब्रावो से मैं गेंदबाजी के गुर सीख रहा हूं - तुषार देशपांडे
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तुषार देशपांडे ने डेथ ओवर्स में अपनी गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। मैं अभी भी इस स्किल को सीख रहा हूं। हमारे पास ड्वेन ब्रावो के रूप में एक बेहतरीन कोच हैं जो खुद डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट थे और मैं उनसे सीख रहा हूं। ब्रावो ने सालों से सीएसके के लिए जो कुछ किया है, मेरा काम भी वही है। मैं उनकी जगह तो नहीं ले सकता हूं लेकिन स्लॉग ओवर में बॉलिंग के गुर जरूर सीख रहा हूं। मैं अपने अंदर हर दिन सुधार करना चाहता हूं।
आपको बता दें कि चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में 217/7 का स्कोर बनाया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 205 रन ही बना पाई।