IPL 2023 - एम एस धोनी ने कहा कि बातें बहुत हो गई हैं, अब करने की बारी है...CSK के गेंदबाज का बड़ा खुलासा

Nitesh
चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20)
चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि एम एस धोनी ने क्या बातें रन चेज के दौरान गेंदबाजों को कहीं। तुषार देशपांडे के मुताबिक एम एस धोनी ने प्लेयर्स से कहा कि प्लानिंग को लेकर हमने काफी बातें कर ली हैं और अब मैदान में इस चीज को अमल में लाने की बारी है।

तुषार देशपांडे ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान रन तो दिए लेकिन विकेट भी उन्होंने निकाले। देशपांडे ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 45 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने महिपाल लोमरोड़, दिनेश कार्तिक और वेन पर्नेल का विकेट अपने नाम किया।

एम एस धोनी ने प्लान को अमल में लाने की बात कही - तुषार देशपांडे

मैच के बाद उन्होंने कहा "एम एस धोनी ने गेंदबाजों से कहा कि हमने प्लानिंग को लेकर बातें काफी कर ली हैं और अब उसे अमल में लाने की जरूरत है। मैं वर्तमान में रहने वाला इंसान हूं। टी20 में अगर एक ओवर खराब चला जाता है तो फिर हमारे पास तीन और ओवर वापसी के लिए बचते हैं। मैं अपने ऊपर भरोसा बनाए रखता हूं और ज्यादा आगे की नहीं सोचता।

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम 218 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाया। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाई। तुषार देशपांडे का योगदान काफी अहम रहा।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment