IPL 2023 - एम एस धोनी के इस बयान से मची खलबली...ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का तूफान

एम एस धोनी ने चौंकाने वाला बयान दिया है (Photo - Twitter)
एम एस धोनी ने चौंकाने वाला बयान दिया है (Photo - Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद एक ऐसा बयान दे दिया जिससे उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं। धोनी ने मुकाबले के बाद कहा कि ये उनके करियर का आखिरी फेज चल रहा है और उनके इस बयान से फैंस काफी दुखी हो गए हैं। सबको अब यही लगने लगा है कि धोनी इस सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे।

दरअसल पिछले आईपीएल सीजन के दौरान धोनी ने अपने एक बयान में कहा था कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे। वहीं अब जो बयान धोनी ने दिया है उससे यही लगता है कि ये आईपीएल सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है और इसके बाद वो अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,

जो भी कहा गया है, अब ये मेरे करियर का आखिरी फेज है। इसलिए जरूरी है कि मैं इसका लुत्फ उठाऊं। फैंस ने मुझे काफी प्यार और सम्मान दिया है। हमेशा ये लोग देर तक रुके रहते हैं ताकि मुझे सुन सकें। मुझे बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है और इससे मुझे कोई दिक्कत भी नहीं है।

एम एस धोनी के बयान को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब

एम एस धोनी का ये बयान सामने आने के बाद उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं। यही वजह है कि ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

एम धोनी शायद रिटायर हो सकते हैं।
एम एस धोनी का पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन जो होता है उस पर एक डॉक्यूमेंट्री बननी चाहिए।
मुझे नहीं लगता है कि धोनी के बाद लंबे समय तक किसी भी क्रिकेटर के लिए इतना सच्चा प्यार और सम्मान देखने को मिलेगा।
धोनी के बिना आईपीएल और सीएसके की कल्पना हम नहीं कर सकते हैं। विकेटों के पीछे धोनी के बिना हम सोच नहीं सकते हैं। पहले ही काफी दुख हो रहा है।
धोनी हम आपके बिना सीएसके की कल्पना नहीं कर सकते हैं। आपके लिए ही हम आईपीएल देख रहे हैं। इन दिनों मेरी खुशी आपके परफॉर्मेंस पर टिकी होती है। प्लीज हमारे साथ कुछ साल और रहिए।
एम एस धोनी ये सही नहीं है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता