IPL 2023 - एम एस धोनी के इस बयान से मची खलबली...ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का तूफान

एम एस धोनी ने चौंकाने वाला बयान दिया है (Photo - Twitter)
एम एस धोनी ने चौंकाने वाला बयान दिया है (Photo - Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद एक ऐसा बयान दे दिया जिससे उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं। धोनी ने मुकाबले के बाद कहा कि ये उनके करियर का आखिरी फेज चल रहा है और उनके इस बयान से फैंस काफी दुखी हो गए हैं। सबको अब यही लगने लगा है कि धोनी इस सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे।

दरअसल पिछले आईपीएल सीजन के दौरान धोनी ने अपने एक बयान में कहा था कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे। वहीं अब जो बयान धोनी ने दिया है उससे यही लगता है कि ये आईपीएल सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है और इसके बाद वो अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,

जो भी कहा गया है, अब ये मेरे करियर का आखिरी फेज है। इसलिए जरूरी है कि मैं इसका लुत्फ उठाऊं। फैंस ने मुझे काफी प्यार और सम्मान दिया है। हमेशा ये लोग देर तक रुके रहते हैं ताकि मुझे सुन सकें। मुझे बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है और इससे मुझे कोई दिक्कत भी नहीं है।

एम एस धोनी के बयान को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब

एम एस धोनी का ये बयान सामने आने के बाद उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं। यही वजह है कि ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

एम धोनी शायद रिटायर हो सकते हैं।
एम एस धोनी का पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन जो होता है उस पर एक डॉक्यूमेंट्री बननी चाहिए।
The post-match presentation of MS Dhoni deserves to be a documentary. https://t.co/NJUIh0VnPb
मुझे नहीं लगता है कि धोनी के बाद लंबे समय तक किसी भी क्रिकेटर के लिए इतना सच्चा प्यार और सम्मान देखने को मिलेगा।
@bhogleharsha Genuine love and respect don’t think we will see another cricketer after Dhoni for a while
धोनी के बिना आईपीएल और सीएसके की कल्पना हम नहीं कर सकते हैं। विकेटों के पीछे धोनी के बिना हम सोच नहीं सकते हैं। पहले ही काफी दुख हो रहा है।
Can't imagine IPL & CSK without Dhoni .. Can't imagine the field without Dhoni behind the stumps. Its already hurts 😭
धोनी हम आपके बिना सीएसके की कल्पना नहीं कर सकते हैं। आपके लिए ही हम आईपीएल देख रहे हैं। इन दिनों मेरी खुशी आपके परफॉर्मेंस पर टिकी होती है। प्लीज हमारे साथ कुछ साल और रहिए।
Dhoni we can't imagine CSK without you🥲Just watching IPL just because of youMy happiness nowadays depends on your performancePlease stay with us few more years 🥺💛 https://t.co/Eu2lZmzPJL
एम एस धोनी ये सही नहीं है।
@annaya_rohmaan This Is Not Fair Dhoni 😭😭😭😭😭
@ChennaiIPL I hope it ends well with 5th IPL trophy in MS Dhoni's cabinet. Come on csk lads, stand up to the expectations of the legend and his millions of fans.
I am at the Last phase of My career - MS Dhoni ❤️🥺No....no.....no....😭

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment