आईपीएल अक्सर ही उन अनुभवी खिलाड़ियों को फिर से चमकने का मौका देता है, जो किसी न किसी वजह से कुछ समय के लिए मैदान से दूर हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की है, जो लम्बे समय बाद मैदान में नजर आये। मोहित को IPL 2023 में गुजरात टाइटंस ने चुना था और आज उन्हें फ्रेंचाइजी के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू का भी मौका मिला। मोहित ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा और सैम करन के रूप में दो बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जो आखिरी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते थे। दाएं हाथ के गेंदबाज ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए।
मोहित शर्मा ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2020 में पंजाब किंग्स के ही खिलाफ खेला था। उसके बाद से दो सीजन वह खेलते नजर नहीं आये। मोहित को असली पहचान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए मिली थी और उन्होंने 2014 सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम की थी। उनको वापस देखकर फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली।
ट्विटर पर मोहित शर्मा को लेकर आई प्रतिक्रियाएं
(2020 के बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे मोहित शर्मा ने गुजरात के लिए डेब्यू करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। आपका वापस स्वागत है, मोहित)
(आईपीएल के पर्पल कैप होल्डर ने वापसी की है और निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। चावला, मिशी भाई और मोहित जैसे सभी खिलाड़ी इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।)
(2020 के बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे मोहित शर्मा ने वापसी में शानदार स्पेल किया)
(2015 विश्व कप के दिग्गज मोहित शर्मा जब आज के बच्चे पूछते हैं: *आप कब आए?)
(अमित मिश्रा, पीयूष चावला, संदीप शर्मा और अब मोहित शर्मा- यह लीग सिर्फ युवा और नई प्रतिभा के बारे में नहीं है। दिग्गजों के पास यहां ग्लोरी के मोमेंट हैं।)
(विंटेज मोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्पैल के साथ वापसी की, नारियल और कागज पकड़े हुए व्यक्ति को बधाई जिसने उन्हें मौका दिया)