IPL 2023 : सरफ़राज़ खान की धीमी बल्लेबाजी पर भड़के फैंस, ट्विटर पर आई तीखी प्रतिक्रियाएं

सरफ़राज़ खान ने काफी धीमी पारी खेली
सरफ़राज़ खान ने काफी धीमी पारी खेली

आईपीएल (IPL) 2023 में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जिनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त रहा लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। ऐसा ही हाल सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) का भी है, जिन्होंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में जोरदार बल्लेबाजी की और उनके पास आईपीएल के माध्यम से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका था लेकिन वह इस सीजन के शुरुआती दोनों मुकाबलों में फ्लॉप साबित हुए। आज गुजरात जायंट्स के खिलाफ उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी का मौका मिला और उनके बल्ले से 34 गेंदों में 30 रनों की धीमी पारी खेली। उन्होंने पर्याप्त गेंदें ली लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए और टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पाई।

सीजन के पहले मुकाबले में भी सरफ़राज़ खान ने निराश किया था और उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन ही आये थे। उनके लगातार फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से ट्विटर पर फैंस भड़क गए और काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। आइये देखते हैं कि उनको लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

(ऐसा लगता है कि सरफ़राज़ एक और मैच नहीं खेलेंगे)

(अगले मैच के बाद सरफ़राज़ को बाहर करो और मनीष को टीम में शामिल करो। वह विश्व स्तरीय दिखते हैं और एक गन फील्डर हैं। अक्षर पांचवें, पावेल छठे और उसके बाद अमन और। रूसो और सरफू को शामिल करने के लिए पूरी लाइन अप को परेशान करने की कोई आवश्यकता नहीं है।)

(सरफ़राज़ खान को उनके घर छोड़ते हुए ऋषभ पंत)

(सरफ़राज़ को क्रिकेट से प्रतिबंधित कर देना चाहिए। वह क्रिकेट देखने के लिए अच्छे हैं)

(सरफ़राज़ खान टेस्ट टीम में मौके के हक़दार हैं)

(सरफराज खान देश के नंबर 1 स्टेट-पैडर हैं। इस खिलाड़ी को आईपीएल मैच में कैसे चुना जाता है, यह मुझे हमेशा चकित करता है। उन्हें 5 साल से देख रहे हैं और उनकी स्ट्राइकिंग क्षमताओं को एक बार भी नहीं देखा गया। वह न तो उचित शॉट खेल सकते हैं और न ही सुधार कर सकते हैं और न ही स्लॉग कर सकते हैं। खान टेस्ट टीम में मौके के हक़दार हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar