आईपीएल में खिलाड़ी सालों तक जब एक टीम के साथ खेलते हैं, उनका टीम के घरेलू मैदान और फैंस से खास कनेक्शन बन जाता है। कुछ ऐसा ही कनेक्शन सुरेश रैना (Suresh Raina) का भी चेन्नई के चेपॉक स्टेडिम से है। रैना ने सालों तक इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना जलवा बिखेरा है और कई मैच जिताऊ पारियां उनके बल्ले देखने को मिली हैं। चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान पर 1426 दिनों के बाद कोई आईपीएल मुकाबला खेल रही है और ऐसे में फैंस को रैना की कमी काफी महसूस हो रही है, जो अब भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालाँकि, रैना बतौर कमेंटेटर जरूर चेपॉक में मौजूद हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में अब तक 56 मुकाबले खेले हैं और इन सभी मैचों में सुरेश रैना टीम का हिस्सा रहे हैं। आज पहली बार रैना के बिना ही चेन्नई खेल रही है। सीएसके के लिए रैना इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 55 परियों में 1498 रन बनाये हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और आठ अर्धशतक भी आये हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में सुरेश रैना को देखकर ट्विटर पर फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं आईं और उनमें कुछ हम आपके लिए लेकर आये हैं।
(CSK पहली बार चेपॉक में सुरेश रैना के बिना खेल रही है)
(मैं बल्लेबाजी के लिए रैना की बारी का कितनी बेसब्री से इंतजार करता था, फील्डिंग करते समय मैं उन्हें कैसे देखता था और उम्मीद करता था कि स्कोर कम होने पर सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाएँ)
(चेन्नई सुपर किंग्स की चेपॉक में वापसी हुई है। लेकिन इस बार सुरेश रैना के बिना!)
(सुरेश रैना इस तथ्य से रो रहे हैं और भावुक हो रहे हैं कि वह चेपॉक में सीएसके के लिए पहले मैच को मिस कर रहे हैं)
(चेपॉक में पहली बार सुरेश रैना के बिना खेल रही सीएसके :( बहुत दुख होता है, हम आपको याद करते हैं चिन्ना थाला)