एम एस धोनी ने सीएसके के नेट सेशन में की बल्लेबाजी, ट्टिटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

एम एस धोनी नेट सेशन में नजर आए (Photo Credit - Twitter)
एम एस धोनी नेट सेशन में नजर आए (Photo Credit - Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एम एस धोनी (Ms Dhoni) ने आईपीएल 2023 (IPL) के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने सीएसके के नेट सेशन में बैटिंग की। चेन्नई में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। धोनी के लिए ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है और ऐसे में वो इस सीजन को जरूर यादगार बनाना चाहेंगे।

इस बार का आईपीएल सीजन अपने पुराने होम और अवे वाले फॉर्मेट में खेला जायेगा और इसी वजह से कई सालों बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू फैंस के सामने चेपॉक स्टेडियम में भी मुकाबले खेलेगी। चेन्नई के फैंस एक बार फिर से धोनी को अपने होम ग्राउंड में खेलते हुए देख सकते हैं।

एम एस धोनी के ट्रेनिंग का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया। इसके बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। फैंस धोनी को बैटिंग करता हुआ देखकर काफी उत्साहित नजर आए।

नेट सेशन में एम एस धोनी की बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

एम एस धोनी को नेट में देखकर रोंगटे खड़े हो गए हैं।
Goosebumps 🔥🔥🔥 twitter.com/chennaiipl/sta…
उन जबरदस्त छक्कों को दोबारा देखने का हम इंतजार कर रहे हैं।
Waitingggg for seeing those mighty sixes againnn 😩🥺💖💛#Yellove #CSK #THA7A #IPL2023 twitter.com/ChennaiIPL/sta…
प्लीज ये ना कहें कि ये एम एस धोनी का आखिरी सीजन है।
Please don't say this as last season @msdhoni 🥺 twitter.com/ChennaiIPL/sta…
जिस तरह से 2018 के सीजन में जब धोनी चेपॉक में ट्रेनिंग के लिए आए थे तब क्राउड ने उनका जबरदस्त स्वागत किया था, वैसा अब भी होना चाहिए।
@ChennaiIPL @msdhoni Guys pls recreate that Thala walking out to the Chepauk crowd at practice session clip from 2018 🙏
चेपॉक में काफी ज्यादा हेलिकॉप्टर शॉट दिखने वाले हैं और माही मैजिक इस बार दिखेगा।
@ChennaiIPL @msdhoni Chepauk is all set to witness of more and more helicopter shots and Mahi Magic.💛🫶🏽Oh Captain My Captain @MSDhoni 🦁 https://t.co/2dJKatg7JV
बॉस की मैदान में वापसी।
प्रैक्टिस सेशन के भी टिकट बेचना शुरू कर दीजिए। फैंस धोनी को नेट्स में भी देखने के लिए तैयार हैं।
@ChennaiIPL @msdhoni Please start selling tickets for the practice as well, fans are ready to even watch him in nets 😍🔥
चेन्नई सुपर किंग्स को ये सीजन एम एस धोनी के लिए जीतना चाहिए।
@ChennaiIPL @msdhoni CSK must win this season for Mahi(Coming from a MI fan 💙💛)
धोनी को दोबारा मैदान में देखकर काफी अच्छा लग रहा है।
@ChennaiIPL @msdhoni It's so good to see him back in action 💛🔥 can't wait to see him roar this season
@ChennaiIPL @msdhoni MSD this not a nameThis a EMOTION

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment