कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज विजय शंकर (Vijay Shankar) ने 24 गेंदों पर 63* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शंकर ने इस मैच में 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने अंतिम 2 ओवरों में 11 गेंदें खेलते हुए 41 रन जोड़े।
गौरतलब हो कि, कप्तान हार्दिक पांड्या के अस्वस्थ होने के चलते विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। हालांकि, इससे पहले उन्हें दो मैचों में मौका मिल चुका था जिसमें से एक मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये थे।
आज मैच में उन्होंने अपनी पारी की शुरुआती 13 गेंदों पर 169.23 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए थे, जबकि अंतिम 11 गेंदों पर 372.72 की स्ट्राइक रेट से 41 रन रन बनाए।
बता दें कि, इस मैच में विजय शंकर 14वें ओवर में अभिनव मनोहर के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। उस दौरान साई सुदर्शन पहले से ही क्रीज पर टिके हुए थे। सुदर्शन (53) के आउट होने के बाद शंकर ने आक्रामक बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। उनकी इस प्रकार की बल्लेबाजी के चलते गुजरात टाइटंस ने अंतिम 2 ओवरों में 45 रन बटोरे और 200 से अधिक का स्कोर बनाया।
आईपीएल में एक मैच के अंतिम 2 ओवरों (19वें और 20वें) में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने विजय शंकर
अंतिम 2 ओवरों में 11 गेंदों पर 41 रन बनाकर विजय शंकर एक आईपीएल मैच के अंतिम 2 ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ब्रेंडन मैकलम को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ गए हैं। मैकलम ने आईपीएल 2008 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अंतिम 2 ओवरों में 11 गेंदें खेलते हुए 39 रन बनाए थे। उस मैच में कीवी बल्लेबाज ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से 158* रनों की शानदार पारी खेली थी।
बता दें कि, एक आईपीएल मैच के अंतिम 2 ओवरों (19वें और 20वें) में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (10 गेंदों पर 44 रन बनाम गुजरात लायंस, 2016) के नाम दर्ज है।
देखिये पूरी लिस्ट :