IPL 2023 - LSG के खिलाफ मिली जीत के बाद Virat Kohli ने किया ये जबरदस्त ट्वीट, लखनऊ के फैंस का जिक्र

विराट कोहली ने किया ट्वीट (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली ने किया ट्वीट (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2023 (IPL) में सोमवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी टीम को मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने मैच के बाद ट्वीट किया और इस जीत को लेकर बयान दिया। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लखनऊ के फैंस का भी खासतौर पर जिक्र किया है।

अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में हुए मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 126 रन ही बना पाई। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मुकाबले को 18 रनों से गंवा दिया।

मैच का बाद काफी ड्रामा भी देखने को मिला। विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच के बाद काफी बहस हो गई। सबसे पहले विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच झड़प हुई और बाद में इसमें गौतम गंभीर भी आ गए।

विराट कोहली ने RCB को मिली जीत को लेकर किया ट्वीट

वहीं इन सबके बाद विराट कोहली ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आरसीबी को मिली जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने अपने ट्वीट में कहा,

आज हमें शानदार जीत मिली। लखनऊ में जिस तरह का सपोर्ट हमें मिला उसे देखकर काफी अच्छा लगा। सारे फैंस को धन्यवाद जिन्होंने हमें इतना ज्यादा सपोर्ट किया।
Amazing win tonight. Love the massive support for us at Lucknow. Thank you to all the fans for supporting us ❤️ https://t.co/lzmWwb34My

आपको बता दें कि आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए विराट कोहली के ऊपर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के ऊपर भी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा नवीन उल हक के ऊपर 50 प्रतिशत फाइन लगाया गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment