IPL 2023 : ब्रेट ली के गिटार की धुन पर रॉकस्टार की तरह गाना गाते दिखे 'यूनिवर्स बॉस', देखिये वीडियो 

Neeraj
क्रिस गेल और ब्रेट ली (Snapshots: Instagram)
क्रिस गेल और ब्रेट ली (Snapshots: Instagram)

इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां सीजन खेला जा रहा रहे, जिसमें हर दिन क्रिकेट के चाहने वालों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं और इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों ने फैंस के दिल में अपनी खास जगह बना ली है। हालाँकि, कई दिग्गज खिलाड़ी अब इस मेगा लीग का हिस्सा नहीं हैं, इसमें वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) और ब्रेट ली (Brett Lee) का नाम भी शामिल है। लेकिन ये दोनों पूर्व खिलाड़ी टूर्नामेंट में कमेंट्री पैनल का हिस्सा जरूर हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर गेल-ब्रेट ली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कमाल की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। इस वीडियो में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज गिटार बजा रहे हैं। वहीं, गेल रॉकस्टार की तरह अपनी गायकी का जलवा बिखेर रहे हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

फैंस इन दोनों दिग्गजों के इस नए टैलेंट को खूब पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, दो लीजेंड्स एक फ्रेम में।

गौरतलब है कि यूनिवर्स बॉस को कई मौकों पर पहले भी गाना गाते हुए देखा गया है। उनके आधा दर्जन से ज्यादा गाने रिलीज़ भी हो चुके हैं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया है। वहीं, ब्रेट ली को गिटार बजाना काफी पसंद है। हाल ही में खेले गए LLC मास्टर्स टूर्नामेंट के दौरान दाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज को गिटार बजाते देखा गया था और तब हरभजन सिंह हिंदी, पंजाबी गाने गाते दिखे थे। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा था।

वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो गेल और ब्रेट ली हाल में कतर के दोहा में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में खेलते हुए नजर आये थे। टूर्नामेंट में दोनों वर्ल्ड जायंट्स की ओर से खेले थे और उनकी टीम ने फाइनल तक सफर तय किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment