IPL 2023 : फोटोशूट के दौरान आवेश खान और रवि बिश्नोई को मिला मजेदार चैलेंज, देखें वीडियो 

टूर्नामेंट में LSG आज अपना चौथा मैच RCB के खिलाफ खेलेगी
टूर्नामेंट में LSG आज अपना चौथा मैच RCB के खिलाफ खेलेगी

आईपीएल (IPL) 2023 का घमासान जारी है और हर मैच के साथ टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ता चला जा रहा है। वहीं, फैंस के साथ खिलाड़ी भी इस मेगा लीग का पूरा लुत्फ़ उठा रहे हैं। मैचों के दौरान मैदान के अंदर और बाहर सभी खिलाड़ी आपस में काफी मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया के जरिये फैंस को देखने को मिलते हैं। हाल ही में आवेश खान (Avesh Khan) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का ऐसा ही एक मजेदार वीडियो देखने को मिला, जिसमें इन दोनों गेंदबाजों को फ्रेंचाइजी द्वारा एक चैलेंज दिया गया था।

Ad

दरअसल, आवेश और बिश्नोई आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की ओर से खेल रहे हैं। बीते रविवार को फोटोशूट के दौरान इन दोनों गेंदबाजों को इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक का नाम सही बोलने का चैलेंज दिया गया।

वीडियो की शुरुआत में तेज गेंदबाज आवेश इसकी शुरुआत करते हैं लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह सही से नहीं बोल पाते। इसके बाद बिश्नोई की बारी आती है लेकिन दाएं हाथ का स्पिनर भी इसमें नाकाम रहता है और फिर बिश्नोई चैलेंज को बीच में ही छोड़कर चले जाते हैं। काफी मेहनत के बाद वीडियो के अंत में 26 वर्षीय आवेश इस चैलेंज को पूरा करने में सफल हो जाते हैं।

एलएसजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

अवेश और बिश्नोई ने 𝚃𝚛𝚎𝚜𝚌𝚘𝚝𝚑𝚒𝚌𝚔 चैलेंज लिया।

वहीं, क्रिकेट की बात करें तो केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में शानदार रहा है। टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें दो में जीत और एक में हार मिली है। मेगा लीग में लखनऊ आज अपने चौथे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications