आईपीएल 2023 (IPL 2023) में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow SuperGiants) के बीच मैच खेला गया, जो बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया और रद्द कर दिया गया। इस मैच से पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को एक स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, इस मैच से पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने महेंद्र सिंह धोनी को एक खास अवार्ड दिया। इस दौरान अवार्ड लेते हुए उनकी एक वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की। इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा,बीसीसीआई के उपाध्यक्ष श्री राजीव शुक्ला ने महेंद्र सिंह धोनी को लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक विशेष पुरस्कार के साथ सम्मानित किया।IndianPremierLeague@IPLICYMI!Mr. Rajeev Shukla, Vice President of the BCCI felicitates @msdhoni with a special award at the Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium in Lucknow 🏻🏻#TATAIPL | #LSGvCSK | @ShuklaRajiv4952777ICYMI!Mr. Rajeev Shukla, Vice President of the BCCI felicitates @msdhoni with a special award at the Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium in Lucknow 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #LSGvCSK | @ShuklaRajiv https://t.co/ddYZ1P65Efधोनी की फैन फॉलोइंग वैसे ही काफी है लेकिन इस साल फैंस की धोनी के प्रति अलग ही दीवानगी नजर आ रही है। उन्हें लग रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। यही वजह है कि फैंस हर वेन्यू में उन्हें बड़ी संख्या में सपोर्ट करने के लिए पहुंच रहे हैं। धोनी को जब अवार्ड दिया जा रहा था, उस दौरान भी फैंस काफी जोश में थे। बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए इस मैच में चेन्नई ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही थी और कई प्रमुख बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए थे। आखिर में आयुष बदोनी ने नाबाद 59 रन बनाकर पारी को संभाला लेकिन 19.2 ओवर के बाद बारिश तेज हो गई और मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद मैच दोबारा शुरु नहीं हो सका और रद्द घोषित कर दिया गया। मुकाबले के रद्द होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया।