IPL 2023 : अहमदाबाद से निकलते हुए एमएस धोनी ने फैंस को दिए ऑटोग्राफ, फ्रेंचाइजी ने खास कैप्शन के साझा किया वीडियो 

Neeraj
एमएस धोनी (Snapshots: Chennai Super Kings Instagram)
एमएस धोनी (Snapshots: Chennai Super Kings Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां सीजन शुरू हो चुका है। सीजन के पहले मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (GT v CSK) को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस तरह गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुजरात टीम के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहाँ दोनों टीमों के हजारों फैंस मौजूद रहे। मैच के अगले दिन यानी आज कुछ लकी फैंस को सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से मिलने का मौका मिला और इस दौरान फैंस ने उनसे ऑटोग्राफ लेना नहीं भूले। इस वाकये का वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि कल हुए मैच के दौरान ज्यादातर फैंस एमएस धोनी को खेलते हुए देखने पहुंचे थे। स्टेडियम में भी चारों तरफ पीला रंग दिखाई दे रहा था। भले ही चेन्नई को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद फैंस धोनी को बल्लेबाजी करता देखकर काफी खुश नजर आये। चेन्नई अपना अगला मैच 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK v LSG) के विरुद्ध अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेलेगी, जिसके लिए टीम शनिवार को अहमदाबाद से रवाना हुई।

इस दौरान धोनी के कुछ फैंस उनसे मिलने के लिए होटल पहुंचे, जहाँ धोनी ने उन्हें निराश नहीं किया और सभी से मुलाकात की। इस बीच कुछ फैंस सीएसके की जर्सी पर उनका ऑटोग्राफ लेते दिखे। धोनी के इस स्वीट जेस्चर के वीडियो को फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

हमेशा हमारे दिलों में हस्ताक्षर किए।

वहीं, पहले मुकाबले में मिली हार के बाद सीएसके टीम की कोशिश होगी कि अपने दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के जरिये जीत हासिल की जाए क्योंकि टूर्नामेंट में एक और हार मिलने से टीम के ऊपर दबाव बढ़ जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar