आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अबतक दो मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने एक मैच जीता है। सीएसके का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ 8 अप्रैल को खेला जाएगा। उससे पहले सीएसके के खिलाड़ियों को एक अनोखा सरप्राइज मिला जिसकी वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस को बेहद पसंद भी आ रही है।दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी के श्रीकांत और मुरली विजय सीएसके के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे। ये दोनों ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लम्बे समय तक रहे हैं। उन्हें देखकर टीम के सभी खिलाड़ी सरप्राइज भी हुए और उनसे हाथ मिलाकर और गले लगकर मुलाकात भी की। वीडियो में श्रीकांत और धोनी के बीच भी दिलचस्प बातचीत देखने को मिली।वीडियो की शुरुआत में श्रीकांत और मुरली विजय सीएसके के खिलाड़ी और कोच से मिले। सीएसके ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया जिसमें ड्वेन ब्रावो, स्टीफन फ्लेमिंग और अन्य खिलाड़ी दोनों के गले लगते हुए नजर आए। तभी श्रीकांत ने धोनी को देखा और वो उनके पास पहुंचे। श्रीकांत ने उन्हें देखते ही कहा कि मैं आपको सैल्यूट करता हूं। आपको मैदान में देखना बहुत अच्छा है। मुझे दिल से आपके लिए बहुत खुश हूं और आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं। वीडियो साझा करते हुए सीएसके ने लिखा,वास्तव में एक सुखद आश्चर्य। View this post on Instagram Instagram Postइससे पहले सीएसके ने एक और वीडियो भी साझा की जिसमें धोनी सुरेश रैना से भी मिलते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो को देखकर सभी सीएसके फैंस इमोशनल हो गए। उनका कहना था कि वो रैना को सीएसके में बहुत मिस करते हैं और धोनी-रैना की जोड़ी जबरदस्त है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 12 रनों से जीत हासिल की थी। उनका अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। यह मैच 8 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।