आईपीएल (IPL) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पहला मैच हारने के बाद लगातार दो जीत दर्ज की हैं। कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में सीएसके एक बार फिर दमदार दिख रही है। हालाँकि, इस दौरान धोनी को जो एक चीज परेशान कर रही है वो है उनके गेंदबाजों का अनुशासन, जिसे लेकर वह खुलेआम अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर चुके हैं। धोनी की छवि हमेशा से कूल कप्तान वाली रही है और वो अक्सर खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक करते रहते हैं ताकि मैदान पर माहौल अच्छा रहे। चेन्नई के युवा गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) इस बात को अच्छे से समझ सकते हैं।
20 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज हंगरगेकर ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने तीन विकेट झटके थे। हालाँकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेले मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। इन दोनों मैचों में हंगरगेकर ने एक नो-बॉल और काफी वाइड गेंदें फेंकी थी।
हाल ही में सीएसके के एक इवेंट के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने फिर से इसका जिक्र किया, लेकिन इस बार उनका अंदाज और इरादे अलग थे। इवेंट का वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
दरअसल, इस इवेंट में धोनी के साथ सीएसके के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो और हंगरगेकर ने शिकरत की थी। इवेंट की शुरुआत से ही धोनी युवा हंगरगेकर की टांग खींचना शुरू कर दते हैं और कहते हैं कि राज को तैयार होने में सबसे ज्यादा समय लगा। फिर धोनी उनसे पूछते हैं कि क्या यह तुम्हारा पहला इवेंट है इस पर हंगरगेकर हां में सिर हिलाते हुए जवाब देते हैं।
इस दौरान दौरान हंगरगेकर ने बताया कि वह यहाँ आकर काफी खुश हैं और माही भैया ने मुझे इस इवेंट को एन्जॉय करने को कहा है। इस पर धोनी ने दाएं हाथ के गेंदबाज हंगरगेकर को बीच में टोकते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब यह था कि कोई भी इसकी नो-बॉल के बारे में बात नहीं करेगा, इसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाकर हंसने लगते हैं।