भारत में इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी और है और टूर्नामेंट का 16वां सीजन (IPL 2023) खेला जा रहा है। इस दौरान सभी टीमें अपना दमखम दिखा रही हैं। आईपीएल काफी लम्बा टूर्नामेंट होता है, इसी वजह से खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान मजेदार चीजें करते हैं और खुद को तरोतराजा रखने का प्रयास करते हैं। मंगलवार, 18 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक वीडियो साझा किया जिसमें टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने नेट्स में कई पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाजों के एक्शन के कॉपी की और उनके गेंदबाजी एक्शन से गेंदें डालते नजर आये।
दिल्ली कैपिटल्स ने जो वीडियो साझा किया है उसमें पृथ्वी शॉ सबसे पहले भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के एक्शन में गेंदबाजी करते हैं। इसके बाद वह श्रीलंकाई दिग्गज मुरलीधरन के अंदाज में गेंद डालते हैं। इसके बाद शॉ से कुछ मुश्किल करने को कहा जाता है और वह लसिथ मलिंगा के गेंदबाजी एक्शन में गेंद डालते हैं। सबसे आखिरी में दिल्ली कैपिटल्स का यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न के अंदाज में गेंदबाजी करता है। वीडियो के आखिर में शॉ बताते हैं कि उनके हिसाब से उन्होंने मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन में काफी अच्छे से गेंद डाली।
मौजूदा सीजन में पृथ्वी शॉ का बल्ला खामोश रहा है। उन्हें टीम ने अभी तक सभी पांच मैचों में मौका दिया है लेकिन एक भी मुकाबले में शॉ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं। पांच मैचों में उनके नाम 6.80 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 34 रन दर्ज हैं। आगामी मुकाबलों में टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत की तलाश
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है। टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं लेकिन सभी में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इस सीजन टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही है और टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम को अपना अगला मुकाबला 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में खेलना है। ऐसे में उनका प्रयास जीत का खाता खोलने का होगा।