आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले मुकाबले में शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात देकर इस सीजन की विजयी शुरुआत की। वहीं, इस जीत में अहम योगदान निभाने वाले टीम के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) मैच के बाद खुशी से नाचते नजर आए। दरअसल, गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अब उनके इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि आईपीएल 2023 के पहले मैच शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। गिल ने इस मैच में 36 गेंदों 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर अपनी टीम को जीत हासिल करने में अहम योगदान निभाया था।
शुभमन गिल ने जीत के बाद 'नाटू-नाटू' पर किया डांस
शुभमन गिल ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह 'नाटू-नाटू' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो शुभमन के साथ राशिद खान और विजय शंकर भी नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि RRR फिल्म के नाटू-नाटू गाने ने हाल ही में ऑस्कर आवर्ड जीता है। वहीं, अब चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद गुजरात के खिलाड़ियो ने नाटू-नाटू पर डांस करके जीत का जश्न मनाया है। गिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मैच जीतने के बाद का मूड"।
वहीं, मैच की बात करें तो अहमदाबाद में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 92 रन जड़े। जबकि धोनी 14 रन पर बनाकर नाबाद रहे। वहीं, 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइंटस ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 63 रनों की अहम पारी खेली।
वहीं, राशिद खान 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे, जिन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाने के बाद बल्ले से 3 गेंद पर 10 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और एक चौका भी जड़ा।