IPL 2023 : मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK के शानदार प्रदर्शन से खुश हैं 'चिन्ना थाला', वीडियो में खिलाड़ियों की तारीफ करते आए नजर 

Neeraj
सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख खिलाड़ी में से एक थे
सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख खिलाड़ी में से एक थे

आईपीएल (IPL) 2023 के अपने तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। सीएसके की इस शानदार जीत के बाद टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) काफी खुश हैं। वहीं, मैच के बाद रैना ने टीम के खिलाड़ियों के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

इस वीडियो में सीएसके के उम्दा प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए रैना ने कहा, यह देखकर अच्छा लगा कि सीएसके चेन्नई में जीती, उन्होंने मुंबई में भी अच्छा खेला है। अब टूर्नामेंट दिलचस्प होता जा रहा है। अजिंक्य रहाणे ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने अद्भुत कैच पकड़ा। मेरे हिसाब से यह टूर्नामेंट का अब तक बेस्ट कैच है। मुझे लगता है, सीएसके का ऑल-ओवर प्रदर्शन शानदार रहा है और धोनी भाई के छक्कों के साथ यह वास्तव में अच्छा चल रहा है।

सीएसके ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

चिन्नाथाला की प्रतिक्रिया अंत में अभिव्यक्त करने वाली है।

वीडियो पर फैंस भी अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, हम आपको चेन्नई के स्क्वाड में बहुत मिस करते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में दर्ज की अपनी दूसरी जीत

मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन (32) और टिम डेविड (31) की अहम पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 157 रन बनाये। जवाब में सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ (40) और अजिंक्य रहाणे (61) की बेहतरीन पारियों की सहायता से इस टारगेट को 18.1 ओवरों में 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया था और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की। मेगा लीग में चेन्नई अब अपना चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now