IPL 2023 - सीएसके बेहतरीन टीम है, लेकिन हमारी तैयारी भी पूरी है...गुजरात टाइटंस ने फाइनल के लिए चेन्नई को ललकारा

गुजरात और सीएसके के बीच होगा फाइनल (Photo - IPL)
गुजरात और सीएसके के बीच होगा फाइनल (Photo - IPL)

आईपीएल 2023 (IPL) का फाइनल मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा। इस बड़े मैच से पहले दोनों ही टीमों की तरफ से बयानबाजी हो रही है। हर किसी का कहना है कि वो पूरी तरह से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं। गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स बेहतरीन टीम है लेकिन उनकी टीम भी पूरी तरह से इस मुकाबले के लिए तैयार है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराते हुए सीधे फाइनल में जगह बनाई थी और उनकी नजर 5वीं बार चैंपियन बनने पर होगी। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। वो लगातार दूसरे साल खिताबी जीत दर्ज करना चाहेंगे। सीएसके और गुजरात दोनों ही इस सीजन की सबसे बेस्ट टीम रही हैं और दोनों फाइनल में भी पहुंची हैं और ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। हार्दिक पांड्या की टीम को होम ग्राउंड और घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा मिल सकता है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी उतना ही सपोर्ट मिलने की संभावना है।

हम अपनी तैयारियों को लेकर आश्वस्त हैं - विक्रम सोलंकी

विक्रम सोलंकी के मुताबिक उनकी टीम ने जो तैयारी की है, उस पर उन्हें पूरा भरोसा है। उन्होंने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, हम उसका सम्मान करते हैं। कई सालों से वो एक बेहतरीन टीम रहे हैं और हम उनकी इज्जत करते हैं। जिस भी टीम के खिलाफ हमने खेला है, उनको पूरा सम्मान दिया है। हमने भी हर एक टीम के खिलाफ अपनी पूरी तैयारी की और इस बार भी अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। इस मैच में हमारे खिलाड़ियों के पास अपनी स्किल और प्रतिभा को दिखाने का एक और मौका रहेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now