एम एस धोनी (Ms Dhoni) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में अपने बल्लेबाजों के परफॉर्मेंस को लेकर निराशा जाहिर की है। सीएसके ने इस मैच में एक बेहतर मार्जिन से जीत हासिल की लेकिन इसके बावजूद कप्तान धोनी बल्लेबाजी में सुधार चाहते हैं। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा कि एक बैटिंग यूनिट के तौर पर बल्लेबाजों को और बेहतर करने की जरूरत है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 140 रन तक ही पहुंच पाई। दिल्ली के लिए बल्लेबाजी एक बार फिर बड़ी समस्या रही और पावरप्ले में ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज भी ज्यादातर संघर्ष करते ही नजर आए।
एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हम बेहतर कर सकते हैं - एम एस धोनी
एम एस धोनी के मुताबिक गेंदबाजों ने तो अच्छा काम किया लेकिन बल्लेबाजों के अंदर सुधार की जरूरत है। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,
मुझे लगा कि 166-170 का स्कोर अच्छा था लेकिन एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हम बेहतर कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि मोईन अली और रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी मिली। जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट के आखिरी चरण की तरफ बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे जरूरी है कि हर किसी को पर्याप्त बल्लेबाजी मिले ताकि वो पूरी तरह तैयार रहें।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस जीत के बाद प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। टीम के अब 15 अंक हो गए हैं और अभी उन्हें 2 और मैच खेलने हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है।