गुजरात टाइटंस (GT) के प्रमुख स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी नूर अहमद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नूर अहमद भी अफगानिस्तान के ही हैं और राशिद खान का कहना है कि वो मैच के दौरान मैदान में नूर अहमद से पश्तो में बात करते हैं और उनको मेंटर करने में उन्हें आसानी होती है।
राशिद खान और नूर अहमद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। राशिद खान ने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं नूर अहमद ने भी 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दोनों की फिरकी के आगे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।
नूर अहमद मेरी काफी सुनते हैं - राशिद खान
राशिद खान और नूर अहमद का कॉम्बिनेशन टीम के लिए काफी अच्छा काम कर रहा है। राशिद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा,
अफगानिस्तान का होने से हमारा काम आसान हो जाता है। हम मैदान में पश्तो में ही बात करते हैं। नूर काफी खुश हैं कि मैं उनके साथ हूं और वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो हमेशा मेरी सुनते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 118 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 13.5 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की ना तो बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी चली। टीम की पिछले पांच मैचों में ये चौथी हार है और ऐसा लग रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम मोमेंटम गंवा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम काफी बेहतरीन फॉर्म में है।