आईपीएल (IPL) 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया हो, लेकिन इस मैच में गुजरात के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने केकेआर टीम के पसीने छुड़ा दिए थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राशिद खान ने इस सीजन की पहली हैट्रिक लेकर केकेआर के लिए जीत मुश्किल कर दी थी।
इस मैच में कोलकाता की पारी के 17वें ओवर में राशिद खान ने आंद्रे रसेल, सुनील नारेन और शार्दुल ठाकुर को आउट कर हैट्रिक अपने नाम की थी। यह आईपीएल में राशिद की पहली हैट्रिक थी। उस वक्त पूरा स्टेडियम राशिद.. राशिद.. के नाम से गूंज रहा था। वहीं, अब राशिद खान ने उस पल को याद करते हुए अपना रिएक्शन दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस ने साझा किया है।
भारत में राशिद खान की सबसे पसंदीदा चीज क्या है?
गुजरात फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राशिद खान आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक मोमेंट को याद करते हुए अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने उनसे पूछा की भारत में आपकी सबसे पसंदीदा चीज क्या है? जिसका जवाब देते हुए राशिद ने कहा, " 'फैंस'.. यहां फैंस से सबसे ज्यादा प्यार मिलता है, जो आपको बेहद खास महसूस कराता है। बीती रात भी जब मैंने हैट्रिक ली थी तो स्टेडियम में फैंस मेरा नाम लेकर चीयर कर रहे थे। वह मेरे लिए कभी न भूलने वाला पल था।"
बता दें कि राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में चौथी बार यह कारनामा किया है। इससे पहले वह अन्य कई टी20 लीग में भी हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं। इसके साथ ही राशिद टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू टाई, भारत के मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर भी टी20 में तीन हैट्रिक ले चुके हैं।