आईपीएल 2023 (IPL) का फाइनल मुकाबला लगातार बारिश की वजह से 28 मई को नहीं हो पाया और अब ये रिजर्व डे यानि 29 मई को खेला जाएगा। फाइनल मैच के रिजर्व-डे में जाने के बाद एक फैन ने धोनी के संन्यास की आशंका जाहिर की है। इस फैन का कहना है कि जब भी धोनी कोई मैच रिजर्व-डे में खेलते हैं तो फिर वो उनका आखिरी मैच होता है। 2019 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ था।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमें मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार थीं। फैंस भी पूरी तरह से स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। लगातार बारिश के चलते मैदान पूरा पानी से भर गया और अंत में अंपायर्स ने फैसला किया कि 5-5 ओवर का मैच भी इस स्थिति में नहीं हो पायेगा।
फाइनल मैच रिजर्व-डे में जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
वहीं मैच के रिजर्व-डे में जाने पर फैंस एम एस धोनी के संन्यास की आशंका जाहिर कर रहे हैं। दरअसल 2019 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भी रिजर्व डे में खेला गया था और उसके बाद धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस बार उनके आईपीएल से संन्यास की आशंका जाहिर की जा रही है। फाइनल मैच रिजर्व डे में जाने को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
जब एम एस धोनी रिजर्व-डे में मुकाबला खेलते हैं तो फिर ये उनका आखिरी मैच होता है। हमने 2019 में ऐसा देखा था।
प्लीज इसका जवाब दीजिए। अगर बारिश की वजह से फिजिकल टिकट खराब हो जाए तो फिर कोई दूसरा तरीका भी होना चाहिए।
ये अब तक का बेस्ट डिसीजन था। अंपायर्स और मैनेजमेंट को सलाम है।
आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जो कभी खत्म नहीं होता है।
आईपीएल को चेन्नई शिफ्ट कर दीजिए और फिर जादू देखिए।
अहमदाबाद में अब कभी मैच ना कराना।