9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स (GT vs KKR) के बीच हुआ मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा और केकेआर को एक यादगार जीत मिली। मुकाबले के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने गुजरात के यश दयाल (Yash Dayal) के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को एक अविश्वसनीय जीत दिलाई। इसके बाद यश की काफी आलोचना भी हुई और उनके पिता चंद्रपाल दयाल ने भी स्वीकार किया कि उनके बेटे के लिए वह मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं था। हालाँकि, उन्होंने बताया कि किस तरह कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में पूरे ड्रेसिंग रूम ने युवा गेंदबाज का समर्थन किया।
आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में केकेआर को 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। क्रीज़ पर रिंकू सिंह और उमेश यादव थे और बचाव की जिम्मेदारी यश दयाल पर थी। ओवर की पहली ही गेंद पर उमेश ने एक रन लेकर स्ट्राइक पर रिंकू को ला दिया। यहाँ से अगली पांच गेंदों पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लगातार पांच छक्के जड़े और अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी। यश ने इस ओवर में कुल 31 रन खर्च किये और अपने स्पेल में 69 रन देकर, एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए।
गीली गेंद से ग्रिप में दिक्कत हुई - चंद्रपाल दयाल
सोमवार को पीटीआई के साथ खास बातचीत में यश दयाल के पिता ने खुलासा किया कि ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा रहा और यह भी बताया कि गेंद गीली होने के कारण उनके बेटे को ग्रिप में दिक्कत हुई। उन्होंने कहा,
यह कल एक बुरा सपना था। उन्होंने उसे (यश को) सेंटर में (ड्रेसिंग रूम में]) बैठाया और सांत्वना दी। बाद में नाच-गाना हुआ और उन्होंने साथ में कुछ मस्ती-मजाक भी किया। उसने मुझे बताया कि किस तरह गेंद बाहर फिसल रही थी और सही तरह से ग्रिप न कर पाने की वजह से यॉर्कर मिस की। यहां तक कि उन्होंने बैक ऑफ़ द हैंड धीमे गेंद भी डाली, लेकिन उस पर भी छक्का आया।
चंद्रपाल दयाल ने स्वीकार किया कि वह दिन शायद रिंकू सिंह का था और दबाव में उनके बेटा सही यॉर्कर नहीं डाल पाया। हालाँकि, उन्होंने इसे खेल का हिस्सा बताया और अपने बेटे से मजबूत वापसी की बात कही।