आईपीएल 2024 (IPL) का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा। इन्हीं दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन का फाइनल मैच भी खेला गया था और अब एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। गुजरात की टीम फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। वो सीएसके को उनके ही होम ग्राउंड में हराने की पूरी कोशिश करेंगे और इसी वजह से काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के दौरान तीन बड़े रिकॉर्ड भी बन सकते हैं। राशिद खान, अजिंक्य रहाणे और एम एस धोनी जैसे दिग्गज इस मैच में रिकॉर्ड बना सकते हैं। राशिद खान अगर इस मैच में तीन विकेट चटका देते हैं तो फिर वो गुजरात के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम है, जिन्होंने 48 विकेट लिए थे। राशिद खान के 46 विकेट हैं। शमी इंजरी की वजह से इस सीजन नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में राशिद के पास उनसे आगे निकलने का सुनहरा मौका है।
अजिंक्य रहाणे आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर सकते हैं
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर सकते हैं। उनके अभी 98 छक्के हैं और दो छक्का और लगाने पर वो 100 छक्कों तक पहुंच जाएंगे। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी सीएसके के लिए 5 हजार रनों का आंकड़ा हासिल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें 43 रन इस मैच में बनाना होगा। अभी तक उन्होंने सीएसके के लिए कुल मिलाकर 214 पारियों में 4957 रन बनाए हैं। अगर वो ऐसा करते हैं तो चेन्नई के लिए पांच हजार रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज होंगे। इससे पहले सिर्फ सुरेश रैना ने ही ये कारनामा किया था।