आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले ऑक्शन (IPL Auction) का आयोजन होना है और इसके लिए अब चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। पिछली बार आईपीएल 2023 से पहले दिसंबर में मिनी ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में हुआ था लेकिन इस बार का ऑक्शन देश के बाहर हो सकता है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल ऑक्शन के दुबई में होने की संभावना है और बीसीसीआई इसके लिए 15 से 19 दिसंबर के विंडो पर विचार कर रहा है। वहीं, महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन 9 दिसंबर को हो सकता है। ऑक्शन के लिए अभी तक कोई वेन्यू तय नहीं हुआ है लेकिन भारत में ही होने की संभावना है।
बीसीसीआई ने पिछले साल ऑक्शन इस्तांबुल में आयोजित करने पर विचार किया था लेकिन अंततः कोच्चि में ही आयोजित हुआ। पिछले साल की तर्ज पर दुबई की योजना अस्थायी हो सकती है लेकिन सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को ऑक्शन वेन्यू के रूप में दुबई के विचार के बारे में सूचित कर दिया गया है। वहीं, ऑक्शन के 18 या 19 दिसंबर को होने की प्रबल संभावना है।
फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ियों की अदला-बदली यानी कि ट्रेडिंग विंडो ओपन है लेकिन अभी तक किसी भी खिलाड़ी के ट्रेड किये जाने की कोई खबर नहीं सामने आई है। हालाँकि, पिछले साल कुछ बड़ी रकम पाने वाले खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है, जिनका योगदान सीमित रहा या फिर अच्छा करने में नाकामयाब रहे।
ऐसे खिलाड़ियों में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम भी हो सकता है, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ से भी अधिक की राशि में खरीदा था लेकिन चोटिल होने की वजह से वो ज्यादातर बाहर ही रहे और बाद में, एशेज की तैयारियों के लिए आखिरी चरण में टीम का साथ छोड़कर स्वदेश चले गए थे। इस बार भी आगामी सीजन में उनके खेलने को लेकर संशय है।
फरवरी में हो सकता है WPL 2024 का आयोजन
WPL ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने अभी तक फ्रेंचाइजियों से तारीखों और वेन्यू को लेकर बातचीत नहीं की है। माना जा रहा है कि अगले सीजन का आयोजन फरवरी में हो सकता है, क्योंकि उससे पहले आधी जनवरी तक भारतीय टीम महिला खेलने में व्यस्त रहेगी। इसी वजह से फरवरी में ही WPL 2024 के आयोजन की संभावना है। टीमों को इस बात की पुष्टि नहीं मिली है कि महिला प्रीमियर लीग का आयोजन एक ही शहर में होगा या नहीं। पिछली बार पूरा सीजन मुंबई में ही आयोजित हुआ था।