आईपीएल 2024 (IPL) से एक बड़ा नियम लागू होने जा रहा है। इस नियम के लागू होने से गेंदबाजों की चांदी हो जाएगी और वो बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। दरअसल आईपीएल 2024 से एक ओवर में दो बाउंसर का नियम लागू किया जा सकता है। इसका मतलब ये कि गेंदबाज अब एक ही ओवर में दो बाउंसर डाल सकेंगे जिससे उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी।
दरअसल अभी तक ये नियम था कि गेंदबाज एक ओवर में एक ही बाउंसर डाल सकता है। अगर उसने एक से ज्यादा बाउंसर एक ओवर में डाला तो फिर गेंद नो बॉल हो जाएगी। लंबे समय से ये मांग थी कि इस नियम को खत्म किया जाए और दो बाउंसर की इजाजत दी जाए। अब आईपीएल के आगामी सीजन से ऐसा होने जा रहा है। गेंदबाजों को एक ही ओवर में दो बाउंसर डालने की इजाजत होगी।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान इस नियम का किया गया था प्रयोग
सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के दौरान इस नियम का प्रयोग किया गया था और वहां पर सफल रहने के बाद अब इसे आईपीएल में भी लागू कर दिया जाएगा। ये गेंदबाजों के लिए तो काफी अच्छी खबर है लेकिन बल्लेबाजों की मुश्किलें निश्चित तौर पर बढ़ने वाली हैं। हालांकि ये नियम लागू होने के बाद गेंद और बल्ले के बीच संघर्ष और बढ़ जाएगा।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की संभावित विंडो सामने आ चुकी है और टूर्नामेंट के 22 मार्च से शुरू होकर मई के आखिरी हफ्ते तक चलने की उम्मीद है। हालांकि, अंतिम कार्यक्रम अगले साल होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर ही तैयार किया जायेगा। वहीं आईपीएल ट्रेडिंग विंडो भी 20 दिसंबर से खुल जाएगी और इस दौरान खिलाड़ियों को ट्रेड किया जा सकता है। ट्रेडिंग विंडो के आईपीएल 2024 के आगाज के एक महीने पहले तक खुले रहने की संभावना है।