IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का जोरदार प्रदर्शन, शुभमन गिल की टीम को मिली सबसे बड़ी हार

(Photo Courtesy: IPL)
(Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) को 63 रनों से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 206/6 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम पूरे ओवर खेलकर 143/8 का ही स्कोर बना पाई। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और फिर गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। यह गुजरात टाइटंस की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भी रही।

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत में गलत साबित हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स को रचिन रविंद्र ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई, जिससे टीम ने पांचवें ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस साझेदारी को राशिद खान ने तोड़ा और रचिन रविंद्र 20 गेंदों में 46 रन बनाकर छठे ओवर में 62 के स्कोर पर स्टंप आउट हुए। यहाँ से गायकवाड़ ने आक्रामकता दिखाई और अजिंक्य रहाणे (12) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने 13वें ओवर में 127 के स्कोर पर आउट होने से पहले 36 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाये। नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आये शिवम दुबे ने शुरुआत से ही बड़े शॉट खेले और 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 23 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली और डैरिल मिचेल के साथ 35 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 184 तक ले गए।

19वें ओवर में दुबे के विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आये युवा समीर रिजवी ने दो छक्के लगाए लेकिन फिर 6 गेंदों में 14 रनों की पारी खेलकर आखिरी ओवर में आउट हो गए। डैरिल मिचेल आज अपनी लय में नहीं दिखे और उन्होंने 20 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने तीसरे ही ओवर में 28 के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल (8) का विकेट गंवा दिया। गिल के जोड़ीदार रिद्धिमान साहा भी 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। विजय शंकर और डेविड मिलर जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी खास कमाल नहीं दिखा पाए, ये दोनों क्रमशः 12 और 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे लेकिन उन्होंने अपने 37 रनों के लिए 31 गेंदों का सहारा लिया।

निचले क्रम के बल्लेबाजों से भी कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला और गुजरात टाइटंस की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद लक्ष्य से काफी दूर रह गई। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दीपक चाहर, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट हासिल किये।

Quick Links