CSK vs LSG: आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से हराया और एम चिदंबरम स्टेडियम में सबसे बड़े टी20 लक्ष्य का पीछा किया। पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 210/4 का स्कोर बनाया, जवाब में लखनऊ की टीम ने 19.3 ओवर में 213/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, जो आसानी से आ गए। मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद शतक बनाया और एलएसजी की जीत के नायक बने।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत ख़राब रही और ओपनर अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में मैट हेनरी का शिकार बने। इसके बाद, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने डैरिल मिचेल के साथ 45 रनों की साझेदारी की लेकिन मिचेल 10 गेंदों में 11 रन बनाकर छठे ओवर में 49 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऋतुराज को रविंद्र जडेजा का साथ मिला और इन दोनों ने चेन्नई टीम के स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। इस दौरान ऋतुराज ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा ने काफी धीमी पारी खेली 19 गेंदों में 17 रन बनाकर 101 के स्कोर पर चलते बने।
यहाँ से चेन्नई सुपर किंग्स की धीमी पारी को रफ़्तार देने का काम शिवम दुबे ने किया और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ 46 गेंदों में 104 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। दुबे ने 27 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के लगाते हुए 66 रनों की पारी खेली और अंतिम ओवर में रन आउट हुए। वहीं, ऋतुराज ने 60 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की बदौलत 108* रनों की पारी खेली। एमएस धोनी को सिर्फ एक गेंद खेलने का मौका मिला और वह चौके की मदद से 4 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने एक-एक सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को पारी की तीसरी ही गेंद पर बड़ा झटका लगा और क्विंटन डी कॉक अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कप्तान केएल राहुल भी ज्यादा देर नहीं टिके और 14 गेंदों में 16 रन बनाकर पांचवें ओवर में 33 के स्कोर पर चलते बने। इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडीक्कल का बल्ला भी कमाल नहीं कर पाया और 19 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। इन विकेटों के बीच मार्कस स्टोइनिस का बल्ला जबरदस्त तरीके से चल रहा था और उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। पूरन ने 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 34 रन बनाये।
17वें ओवर में निकोलस पूरन के आउट होने के बाद, मार्कस स्टोइनिस को दीपक हूडा का साथ मिला। इन दोनों ने जबरदस्त शॉट खेले और 19 गेंदों में 55 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को अंतिम ओवर में शानदार जीत दिला डी। स्टोइनिस ने बेहतरीन शतक बनाया और 63 गेंदों में 124 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, हूडा ने भी 6 गेंदों में 17 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।