IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ CSK की जबरदस्त जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की बड़ी प्रतिक्रिया, शिवम दुबे को लेकर किया अहम खुलासा

ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Courtesy: iplt20.com)
ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Courtesy: iplt20.com)

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है और टीम ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रनों से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। यह गुजरात टाइटंस के खिलाफ लीग स्टेज में आईपीएल इतिहास में सीएसके की पहली जीत भी है। इस मुकबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग समेत तीनों विभागों में शानदार खेल दिखाया और इसी वजह से टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) काफी खुश नजर आये और उन्होंने इसे लगभग एक परफेक्ट गेम करार दिया।

चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 206/6 का स्कोर बनाया। सीएसके की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाये। वहीं, रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 46-46 रनों की पारियां खेली। 207 के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 143/8 का ही स्कोर बना पाई।

मुकाबले के बाद बात करते हुए, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरी जीत को लेकर कहा, "आज का मैच बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों विभागों के लिहाज से एकदम परफेक्ट गेम के करीब था। गुजरात जैसी टीम के खिलाफ हमें इस तरह का प्रदर्शन करना था। चेन्नई में हमें यकीन नहीं है कि विकेट कैसा होगा, हमें पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। यहां अगर अंत में हमारे हाथ में विकेट होते हैं तो इससे मदद मिलती है। व्यक्तिगत रूप से महसूस किया, रचिन ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की और गेम को दूर ले गए। वहां से हम हमेशा आगे थे।"

गायकवाड़ ने शिवम दुबे की भी तारीफ की, जिन्होंने बीच के ओवरों में अपनी पारी में जबरदस्त आक्रामक एप्रोच अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा, "बस आत्मविश्वास। जब वह यहां आए तो प्रबंधन ने उनके साथ व्यक्तिगत रूप से काम किया, माही भाई ने व्यक्तिगत रूप से उनके साथ काम किया। वो जानते हैं कि उन्हें क्या भूमिका निभानी है और किस गेंदबाज के खिलाफ उतरना है। हमारे लिए एक बड़ा प्लस है।"

सीएसके के कप्तान ने आगे अपनी टीम की फील्डिंग की भी तारीफ की और कहा कि मैं फील्डिंग से भी प्रभावित हूं। शायद इस साल हमारे पास एक या दो युवा खिलाड़ी अतिरिक्त हैं और जिंक्स का भी प्रयास शानदार था। यहां तक कि पिछले गेम में भी वह एक छोर से दूसरे छोर तक दौड़ रहे थे। फील्डिंग हमारे लिए एक बड़ी सकारात्मक चीज रही।

Quick Links

App download animated image Get the free App now