CSK vs LSG: शिवम दुबे को T20 World Cup 2024 में शामिल करने के लिए सुरेश रैना ने लगाई गुहार, फैंस की भी तूफानी पारी को लेकर आईं जबरदस्त प्रतिक्रयाएं

शिवम दुबे जबरदस्त फॉर्म में हैं (Photos: BCCI)
शिवम दुबे जबरदस्त फॉर्म में हैं (Photos: BCCI)

Shivam Dube in T20 World Cup: IPL 2024 का कारवां जारी है और इस सीजन शिवम दुबे का बल्ला जमकर बोल रहा है। दुबे का प्रदर्शन मैच दर मैच बेहतर होता जा रहा है और वह बेहद मजबूती के साथ जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। आज चेन्नई में खेले जा रहे 17वें सीजन के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनके बल्ले से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 66 रन बनाये। दुबे की पारी में तीन चौके और सात जबरदस्त छक्के शामिल रहे। वहीं, बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने बीसीसीआई चयन समिति के हेड अजीत अगरकर से खास गुजारिश की है।

शिवम दुबे ने पूरे सीजन में अभी तक तेजी से रन बनाने के साथ निरंतरता भी दिखाई। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान दुबे ने आईपीएल में चेन्नई की टीम के लिए 1000 रनों के आंकड़े को हासिल किया। आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दुबे के इस कीर्तिमान के लिए खास पोस्ट साझा करते हुए ट्वीट किया। इसी ट्वीट को क्वोट करते हुए, रैना ने अगरकर से दुबे को टी20 वर्ल्ड कप में चुनने की गुहार लगाई।

सुरेश रैना ने लिखा,

शिवम दुबे के लिए वर्ल्ड कप लोडिंग! अजीत अगरकर भाई कृपया चयन करो।

बता दें कि शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में अभी तक आठ पारियां खेली हैं, जिसमें 51.83 की औसत और 169.94 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। दुबे के बल्ले से 23 चौके और 22 छक्के भी आये हैं।

शिवम दुबे को लेकर फैंस की भी ट्विटर पर आईं जमकर प्रतिक्रियाएं

(यह कहने के लिए चिन्ना थाला को धन्यवाद क्योंकि वह इसका हकदार है और हार्दिक इस टी20 वर्ल्ड कप में बेकार है इसलिए यह जरूरी है!!)

(शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए। छक्के लगाना वाला बहुत ही अच्छा हिटर। युवराज सिंह की याद दिला दी।)

(शिवम दुबे अपने लगातार आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के हकदार हैं। ऐसा होने के लिए आपको ट्वीट के जरिए हमारे मुख्य चयनकर्ता से भीख मांगने की जरूरत नहीं है। एक कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर के रूप में यह आपके लिए बहुत ही अनौपचारिक और अपरिपक्वता है।)

(शिवम दुबे की धमाकेदार पारी, अगर उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला और अच्छा प्रदर्शन किया तो वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के सबसे मजबूत प्रतियोगी होंगे।)

Quick Links