एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती क्रिकेट जगत के सबसे महानतम खिलाड़ियों में होती है। अपने खेल के दम पर उन्होंने इस फील्ड में एक अलग मुकाम हासिल किया है। यही वजह है कि हजारों युवा क्रिकेटर उन्हें अपना आइडल मानते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी अब सिर्फ आईपीएल (IPL 2024) में खेलते हुए नजर आते हैं। इसी लीग में अब कुछ चुनिंदा युवा खिलाड़ियों का उनके साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का सपना सच हो पाता है। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी (Sameer Rizvi) का भी इस बार यह सपना सच हो पाया।
शनिवार को समीर रिजवी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिनमें वह धोनी के साथ ट्रेनिंग सेशन के दौरान बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। रिजवी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
लीजेंड से टिप्स ले रहा हूँ। टीवी स्क्रीन पर उन्हें जादू करते हुए देखने से लेकर उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने तक वास्तव में एक सपना सच हुआ।
रिजवी के इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं और उनके रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'सीएसके के भविष्य के फिनिशर।'
गौरतलब है कि समीर रिजवी पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं। मिनी ऑक्शन में सीएसके की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 8.40 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में रिजवी को डेब्यू करने का मौका मिला था। हालाँकि, उस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए दूसरे मैच में रिजवी को जब बल्लेबाजी करने का मौका मिला, तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर राशिद खान जैसे अनुभवी गेंदबाज को छक्का जड़कर सभी को चौंका दिया था। उस मुकाबले में रिजवी ने अपनी 14 रनों की पारी में दो छक्के लगाकर साबित कर दिया था कि सीएसके ने उनके ऊपर जो दांव लगाया है, वो बिल्कुल सही है।