IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने अभियान की शुरुआत घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम से की थी। टीम ने शुरूआती दोनों मुकाबले यहीं खेले थे और जीत दर्ज की थी। हालाँकि, इसके बाद उसे घर के बाहर दो मुकाबले खेलने पड़े, जिसमें हार मिली लेकिन घर वापसी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत की राह पकड़ी और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) को हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
सोमवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 137/9 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर 34 रनों की पारी के साथ टॉप स्कोरर रहे। वहीं, 138 के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 18वें ओवर में 141/3 का स्कोर बनाया और मुकाबला अपने नाम किया। सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाये। वहीं, शिवम दुबे ने 28 और डैरिल मिचेल ने 25 रनों की पारी खेली।
मुकाबले के बाद, डैरिल मिचेल ने चेन्नई में खेलने को लेकर कहा, "एक विशेष भीड़ के सामने खेलना हमेशा अच्छा होता है, बहुत अच्छा। जब आप जानते हैं कि सतह धीमी है, तो यह एक साझेदारी बनाने के बारे में है और इसे जितना हो सके उतना गहरा ले जाएं।
मिचेल ने आगे कहा, "नारेन विश्व स्तरीय हैं, मेरे लिए आकर उन लोगों पर दबाव बनाने की योजना थी। आज रात काम किया और ऋतु का अंत तक वहाँ रहना देखने लायक था। मैं जहां भी बल्लेबाजी करता हूं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं यहां क्रिकेट के मैच जीतने के लिए हूं और यह काम करना अच्छा रहा।"
गौरतलब हो कि चेन्नई सुपर किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में ही रचिन रविंद्र का विकेट गंवा दिया था लेकिन यहाँ से डैरिल मिचेल ने ऋतुराज गायकवाड़ का बखूबी साथ दिया। इन दोनों ने 55 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया और अन्य बल्लेबाजों के लिए काम आसान किया।