IPL 2024 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) का सामना विशाखापट्टनम में है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट अच्छा दिख रहा है, हम इसे बैटिंग ट्रैक के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि इससे बहुत फर्क पड़ता है, लेकिन हमने यहां अभ्यास किया। हम यहां आए और इस विकेट पर 10 दिन बिताए। पंत ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दो बदलाव हैं। कुलदीप को निगल हुआ है और उनकी जगह पृथ्वी शॉ आये हैं, जबकि रिकी भुई को इशांत शर्मा ने रिप्लेस किया है।
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हम पहले फील्डिंग करने को देख रहे थे। चूँकि यह एक ताज़ा विकेट है और यहाँ पहला गेम है और पिच के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। योजना वही रहती है, चीजों को सरल रखें और उन व्यक्तिगत क्षणों, व्यक्तिगत लड़ाइयों को जीतने का प्रयास करें। गायकवाड़ ने बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है। वहीं, कप्तानी को लेकर कहा कि मैंने इसे अपने राज्य की ओर से और भारत के लिए एज ग्रुप लेवल भी किया है, साथ ही मेरी मदद के लिए कुछ अनुभवी लोग भी हैं।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, समीर रिज़वी, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, दीपक चाहर