Delhi Capitals vs Gujarat Titans, 40th Match Preview: आईपीएल 2024 में लीग चरण का मामला रोमांचक होता जा रहा है और हर टीम प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाये रखने की होड़ में लगी हुई है। इस कड़ी में बुधवार, 24 अप्रैल को 17वें सीजन के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स आठवें और गुजरात टाइटंस छठे स्थान पर है।
दिल्ली की टीम ने मौजूदा सीजन में अपने 8 में से 3 मुकाबलों में जीत और 5 में हार का सामना किया है। इस तरह डीसी के 6 अंक हैं। वहीं, गुजरात की टीम ने अपने 8 मैचों में से 4 में बाजी मारी है, जबकि इतनी ही हार का भी सामना करना पड़ा है। इस तरह जीटी के 8 अंक हैं। इस सीजन में यह इन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। अहमदाबाद में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थी, तब गुजरात की टीम 90 के अंदर ही ऑल आउट हो गई थी और उसे दिल्ली के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में गुजरात टाइटंस का प्रयास बदला लेने का होगा।
आईपीएल इतिहास में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात के बीच खेले गए 4 मुकाबलों में मामला बराबरी का रहा है। दिल्ली और गुजरात के नाम 2-2 जीत दर्ज हैं।
आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा
पिच और मौसम की जानकारी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2024 में अभी तक सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ, जिसमें जमकर रनों की बारिश हुई थी। ऐसे में एक बार फिर से बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच की उम्मीद की जा सकती है। टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना ही बेहतर विकल्प होगा। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। हालाँकि, आज तेज हवाओं ने अभ्यास सत्र में दखल डाला लेकिन कल साफ मौसम की उम्मीद है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।