DC vs GT Toss: आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच है। गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी के फैसले को लेकर कहा कि अच्छा विकेट लग रहा है, हम पिछले कुछ मैचों से लक्ष्य का अच्छी तरह पीछा कर रहे हैं। वहीं, गिल ने आईपीएल में 100वें मैच को लेकर बात की और इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया। गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि टॉस हारना अच्छा रहा। हम वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते। हमने बस चीजों को सरल रखने, बस वही करने पर बात की जो हम लंबे समय तक कर सकते हैं। यह विकेट पिछले गेम की तुलना में थोड़ा धीमा लग रहा है, यहां ओस एक बड़ा कारक है, पिछली बार ओस नहीं थी, उम्मीद है कि आज रात भी ओस नहीं होगी। दिल्ली ने डेविड वॉर्नर और ललित यादव को बाहर का रास्ता दिखाया है, जबकि शाई होप और सुमित कुमार की वापसी हुई है।
आईपीएल 2024 के 40वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान) ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर
गौरतलब हो कि दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 8 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की है। वहीं, गुजरात टाइटंस को 8 मैचों में अभी तक 4 जीत मिली है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मैच की हार के बाद इस मैच में वापसी करना चाहेगी, वहीं पिछले मैच की जीत के बाद गुजरात टाइटंस अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच 17 अप्रैल को अहमदाबाद में मैच खेला गया था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को सिर्फ 89 रनों पर ऑल आउट करके 6 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।