Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, 64th Match Preview: आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला मंगलवार, 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है। दिल्ली की टीम को हार मिली तो उसका आगे जाने का रास्ता बंद हो जायेगा, जबकि लखनऊ के लिए भी हार से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर छठे स्थान पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स 12 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अभी तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है और केएल राहुल की टीम ने 3 में जीत दर्ज की है। वहीं, ऋषभ पंत की टीम को एकमात्र जीत इसी सीजन में मिली थी, जब 12 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में डीसी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच अभी तक दिल्ली में एक भी मैच नहीं खेला गया है।
दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 47 रन से हार मिली थी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 10 विकेट से हराया था। ऐसे में इन दोनों टीमों का प्रयास जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ की दौड़ में खुद की स्थिति को मजबूत करने का होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, अक्षर पटेल, रसिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक
पिच और मौसम की जानकारी
नई दिल्ली में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की उम्मीद है, जबकि वास्तविक अहसास 32 डिग्री सेल्सियस का होगा। आर्द्रता का स्तर लगभग 18 प्रतिशत रहने का अनुमान है। AccuWeather के मुताबिक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
वहीं, अरुण जेटली स्टेडियम की पिच इस सीजन बल्लेबाजों को काफी रास आई है और एक बार फिर कुछ वैसा ही देखने को मिल सकता है। गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के पर्याप्त अवसरों के साथ बल्लेबाजों के हावी होने की उम्मीद की जा सकती है। मौजूदा सीजन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ही अभी तक इस मैदान पर सभी मैच जीते हैं। ऐसे में पहले बल्लेबाजी का फैसला बेहतर कहा जा सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।