IPL 2024 : गुजरात टाइटंस के खिलाफ एमएस धोनी के बेहतरीन कैच को लेकर फैंस की आई जोरदार प्रतिक्रियाएं, CSK की बड़ी जीत को भी सराहा

Neeraj
CSK ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से दी मात (Pc: Twitter)
CSK ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से दी मात (Pc: Twitter)

आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का शानदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके ने गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) को 63 रनों से धूल चटाई और अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सीएसके ने 6 विकेट खोकर 206 रन बनाये थे। जवाब में गुजरात की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।

सीएसके की टीम इस मुकाबले में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में अव्वल रही। गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने आठवें ओवर में हवा में डाइव लगाते हुए जबरदस्त कैच पकड़ा और विजय शंकर को पवेलियन भेजने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। धोनी के इस जबरदस्त कैच को देखने के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, सीएसके की जबरदस्त जीत की भी तारीफ हो रही है।

धोनी और सीएसके को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(एमएस धोनी ने क्या कैच पकड़ा।)

(42 साल के एमएस धोनी ने क्या कैच पकड़ा।)

(अब भी वही प्रभाव, वही पकड़, वही करिश्मा। एमएसडी ने इसे फिर से किया है।)

(टॉस हारने के बाद भी सीएसके का दबदबा रहा। लगभग सभी ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया और कैचिंग शीर्ष स्तर की थी। ये लोग जीत के लिए भूखे लग रहे हैं।)

(मैं 21 साल की उम्र में पीठ दर्द, पैर दर्द, दिल दर्द से पीड़ित। 42 साल की उम्र में थाला:)

(सीएसके की बैक टू बैक जीत और क्या कैच।)

(सीएसके टीम जीत के लिए। पूरी टीम को अपने विभाग में धमाल मचाते देखकर अच्छा लगा।)

(हे भगवान वह अब भी वैसे ही हैं। क्या कैच पकड़ा है।)

(बेहतरीन कैच एमएस धोनी। कभी नहीं, मैं दोहराता हूं कि उनके फिटनेस स्तर पर कभी संदेह न करें।)

(चेन्नई में उड़ रहा 42 साल का सुपरमैन।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now