IPL 2024 Playoffs : आईपीएल 2024 में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच ना केवल इन दोनों टीमों बल्कि टूर्नामेंट की कई और टीमों के लिए भी काफी अहम है। इसी वजह से जब ये मुकाबला खेला जा रहा होगा तो फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें इस पर होंगी। इसकी वजह ये है कि इस मैच के नतीजे से इन टीमों का भविष्य जुड़ा हुआ है।
आईपीएल 2024 में अभी तक किसी भी टीम ने अधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है। कोलकाता और राजस्थान का जाना तय है, क्योंकि इनके 16-16 प्वॉइंट हैं और महज एक और जीत इन्हें प्लेऑफ का टिकट दिला सकती है। हालांकि ऑफिशियल तौर पर अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में नहीं जा पाई है। वहीं मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स अधिकारिक तौर पर बाहर जरुर हो गई हैं। जबकि आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की उम्मीदें अभी भी कायम हैं। इसी वजह से गुजरात और सीएसके मैच की अहमियत काफी बढ़ जाती है।
गुजरात टाइटंस हारने पर आईपीएल 2024 से हो जाएगी बाहर
गुजरात टाइटंस अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ये मुकाबला हार गई तो फिर वो प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएंगे। टीम 11 मैचों में 8 अंक के साथ 10वें पायदान पर है। आज मिलने वाली हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। अगर टीम अपने बचे हुए मैच जीत भी ले, तब भी उनका प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल है, क्योंकि टीम का नेट रन रेट काफी खराब है।
CSK की जीत से RCB, LSG और DC को होगा नुकसान
वहीं दूसरी तरफ अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में जीत हासिल करती है तो फिर उनके 14 अंक हो जाएंगे और वो तीसरे पायदान पर चले जाएंगे। हालांकि सीएसके को मिली जीत आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। आरसीबी के अभी 10 अंक हैं और वो यही चाहेंगे कि सीएसके ये मुकाबला हार जाए ताकि उनके पास प्लेऑफ में जाने का मौका रहे। अगर सीएसके ने 14 प्वॉइंट का आंकड़ा हासिल कर लिया तो फिर आरसीबी की दिक्कतें बढ़ जाएंगी।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी सीएसके के हार की दुआ कर रहे होंगे। इसकी वजह ये है कि चेन्नई के जीतने पर लखनऊ और दिल्ली के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो सकते हैं। उन्हें फिर अपने अगले दोनों मैच हर-हाल में जीतने ही होंगे और फिर सीएसके के बचे हुए दो मैचों में हार की दुआ करनी होगी। वहीं सनराइजर्स चाहेगी कि सीएसके ये मुकाबला हार जाए ताकि वो उनसे प्वॉइंट्स टेबल में आगे रहें। तो कुल मिलाकर कई टीमों का भविष्य आज गुजरात टाइटंस के हाथ में है।