Rashid Khan takes stunning catch of Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 का 59वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231/3 का स्कोर खड़ा किया। वहीं, चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान गुजरात के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बाउंड्री लाइन के पास एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका।
राशिद खान ने ऋतुराज गायकवाड़ का पकड़ा जबरदस्त कैच
सीएसके की बल्लेबाजी के दौरान पारी का तीसरा ओवर गुजरात की ओर से उमेश यादव ने किया। ओवर की पांचवीं गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज गायकवाड़ ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट खेला, जहाँ मौजूद राशिद खान ने बेहतरीन कैच पकड़ा। एक बार देखने पर लगा कि गेंद आसानी से सीमा रेखा को पार कर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालाँकि, राशिद के कैच को देखकर लगा कि उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू गया है लेकिन संतुलन खोते समय उन्होंने गेंद को फिर से हवा में उछाल दिया और बाद में उन्होंने अपने पैर को बाउंड्री रोप से छूने से बचाते हुए दाएं हाथ से गेंद को पकड़ लिया। इस तरह राशिद ने दबाव में अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक शानदार कैच पूरा किया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस बड़े रन चेज में सीएसके के फैंस को गायकवाड़ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने सीएसके के गेंदबाजों को जमकर धोया
गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से जमकर रन बरसे। गिल ने 55 गेंदों में 104 रन बनाये, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए। दूसरी तरफ, सुदर्शन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 51 गेंदों में 103 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के निकले। इन दोनों की पारियों की बदौलत ही जीटी इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई।