Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 59th Match: आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया और प्लेऑफ की रेस में खुद को जीवित बनाये रखा है। पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 231/3 का स्कोर बनाया, जवाब में चेन्नई की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 196/8 का स्कोर बनाया। इस हार से सीएसके की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है और उसको अपने आगामी दोनों मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज करनी होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरुआत की और शुभमन गिल-साई सुदर्शन की जोड़ी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 58 रन बनाये। इस जोड़ी ने सेट होने के बाद तेजी दिखाई और सीएसके के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। गिल और सुदर्शन ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये और फिर शतक बनाने में भी कामयाबी हासिल की। इस दौरान गुजरात की टीम ने 10वें ओवर में 100 और 17वें ओवर में 200 रनों का आंकड़ा पार किया। इस साझेदारी का अंत 18वें ओवर में हुआ और सुदर्शन शतक बनाकर 51 गेंदों में 103 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया।
शुभमन गिल भी शतक के बाद ज्यादा देर नहीं टिके और 18वें ओवर में ही चलते बने। उनके बल्ले से 55 गेंदों में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 104 रन की पारी आई। अंतिम ओवर में शाहरुख़ खान भी 2 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। वहीं, डेविड मिलर 11 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने आखिरी के पांच ओवरों में सिर्फ 41 रन दिए, जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस की टीम मजबूत स्थिति में होने के बावजूद 250 के स्कोर तक नहीं पहुँच पाई। सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने दो विकेट चटकाए।
चेन्नई सुपर किंग्स को टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन पड़ा भारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही। ओपनिंग करने आये अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और तीसरे ओवर में चलते बने। यहाँ से लड़खड़ाती पारी को डैरिल मिचेल-मोईन अली की जोड़ी ने संभाला। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। खतरनाक साझेदारी को 13वें ओवर में मोहित शर्मा ने तोड़ा और मिचेल 34 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
मोईन अली ने भी अर्धशतक जमाया लेकिन वह भी 36 गेंदों में 56 रन बनाकर 15वें ओवर में आउट हो गए। शिवम दुबे ने 21 और रविंद्र जडेजा ने 18 रन का योगदान दिया। वहीं, एमएस धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन की आक्रामक पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन और राशिद खान ने दो विकेट लिए।