IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स का दिग्गज बल्लेबाज चोटिल होकर बाहर, गुजरात टाइटंस में प्रमुख खिलाड़ियों की हुई वापसी

शुभमन गिल और ऋषभ पंत
शुभमन गिल और ऋषभ पंत

GT vs DC Toss Update: आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Ad

टॉस जीतकर पंत ने कहा कि यह एक अनजान विकेट है और हमारी बल्लेबाजी मजबूत है, इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे। हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा, एक बार में सिर्फ एक मैच लेना होगा। डेथ ओवरों की गेंदबाजी थोड़ी चिंता का विषय रही है, लेकिन साथ ही, गेंदबाज हर मैच के साथ बेहतर हो रहे हैं। हम कुछ गति प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी टीम लगभग वही है लेकिन चोटिल डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं और सुमित कुमार वापस आये हैं।

वहीं, गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते। अच्छा विकेट लग रहा है, कल रात ओस नहीं थी, उम्मीद है कि आज भी ऐसा ही रहेगा। हम उन मैचों में भी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं जो हम हार गए थे, बस बड़े लम्हों को भुना नहीं सके। शानदार स्टेडियम, हमें कुछ उत्कृष्ट समर्थन मिलेगा। गिल ने बताया कि साहा और मिलर वापस आये हैं। वहीं, संदीप वारियर डेब्यू कर रहे हैं।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद

Ad

आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक सिर्फ 3 मैच खेले गये हैं, जिसमें गुजरात की टीम 2-1 से आगे है। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गये दो मैचों में दोनों टीम ने 1-1 जीत दर्ज की थी।

आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस अपने 6 मैचों में 3 जीतने में कामयाब रही है, जबकि उसे इतनी ही शिकस्त भी मिली हैं। अंक तालिका में यह टीम छठे स्थान पर हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। हालाँकि, दोनों ही टीमों में जबरदस्त खिलाड़ी हैं, जिसकी वजह से एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications