आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए सभी टीमें अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। दुनिया की सबसे बड़े क्रिकेट लीग के अगले सीजन से पहले कई टीमों ने अपनी टीमों में खिलाड़ी से लेकर कोच तक काफी कुछ बदला है। इन्हीं बदलावों में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का भी नाम शामिल हैं। लखनऊ ने आईपीएल के अगले सीजन से पहले अपने हेड कोच एंडी फ्लावर को हटाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को टीम का नया हेड कोच बनाया। लैंगर का लखनऊ का नया कोच बनना आसान नहीं था। उन्होंने खुद इसकी कहानी शेयर की है।
लखनऊ सुपर जायंट्स से बात करते हुए जस्टिन लैंगर ने बताया कि कैसे उन्हें यह जॉब ऑफर की गई। लैंगर ने बताया, ‘यह काफी मजेदार था। मैं उस समय पर्थ में था तभी मेरे पास मैसेज आया और पूछा गया कि क्या आप आईपीएल में कोचिंग करना चाहते हैं। यह मैसेज विनय ने भेजा था। उन्होंने कहा कि संजीव गोयनका इस समय लंदन में हैं, वह आपके साथ कॉफी पीना चाहते हैं। तब मैंने सोचा मेरे पास हारने के लिए कुछ नहीं है और मैं मिलने चला गया।’
जस्टिन लैंगर ने आगे बताया, ‘वहां पर मेरी और बॉस की अच्छी बातचीत हुई। वह काफी अच्छे सेल्समैन हैं, क्योंकि उन्होंने जो आखिरी चीज मुझसे कही वह यह थी कि आप जानते हैं जस्टिन आपका क्रिकेट करियर शानदार रहा। अभी तक आपका कोचिंग करियर भी सही रहा। लेकिन आप तब तक महान कोच नहीं कहलाएंगे जब तक आप एक आईपीएल का खिताब नहीं जीत जाते।’
जस्टिन लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की इन बातों से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने आगे कहा, ‘इसके बाद भी हमारी अच्छी बातचीत हुई। मैं लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच के रूप में काम करने के लिए रोमांचित हूं।’
अब देखना दिलचस्प होगा कि जस्टिन लैंगर की कोचिंग में लखनऊ की टीम अगले सीजन में कैसा प्रदर्शन करती है।