क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने वर्ल्ड कप 2003 में फेंकी थी, जिसकी स्पीड 161.3 किमी/घंटे थी। उनका यह रिकॉर्ड इतने सालों बाद भी कायम है। हालाँकि, मौजूदा समय में ऐसे कई युवा तेज गेंदबाज सामने आये, जो अख्तर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का माद्दा रखते हैं। इसमें आईपीएल (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए खेलने वाले भारतीय गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) का नाम भी शामिल हो गया है।
मयंक यादव ने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता है। मयंक ने अपनी तेज रफ्तार से सभी को प्रभावित किया है। इस बीच मयंक की स्पीड को लेकर एलएसजी के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने शोएब अख्तर की चुटकी ली है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो की शुरुआत में उन्होंने कहा, शोएब मेरे दोस्त मयंक ने फेंटा मार दिया।' इस दौरान जब लैंगर से पूछा गया कि मयंक और अख्तर में से किसकी स्पीड ज्यादा है। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है मयंक थोड़े ज्यादा तेज हैं।'
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि 21 वर्षीय मयंक टूर्नामेंट में अब तक छह विकेट चटका चुके हैं और पर्पल कैप को हासिल करने की दौड़ में दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। मयंक ने तेज रफ़्तार से गेंदबाजी करने के साथ-साथ अपनी लाइन-लेंथ और कंट्रोल से भी सभी का दिल जीता है। यही वजह है कि वह इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।
आईपीएल के इस सीजन में मयंक निरंतर 150 किमी/घंटे की गति से गेंदबाजी करते नजर आये हैं और कुछ गेंदें 155 किमी/घंटे से भी ऊपर की रही हैं। आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी मौजूदा समय में मयंक के नाम ही दर्ज है।