IPL 2024: मयंक यादव से प्रभावित हुए कगिसो रबाडा, T20 World Cup का जिक्र करते हुए युवा तेज गेंदबाज की तारीफ में कही बड़ी बात

(Photo Courtesy: IPLt20.com)
(Photo Courtesy: IPLt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में भारत के युवा खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से दिग्गजों को प्रभावित कर रहे हैं। युवा खिलाड़ियों की इस लिस्ट में एक नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मयंक यादव (Mayank Yadav) का भी रहा है। लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक ने अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को चौंका कर रखा है। अब तक खेले 2 मुकाबलों में मयंक यादव ने 6 विकेट झटके हैं। उनकी गेंदबाजी की दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने भी जमकर तारीफ की है, जो लीग में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं।

पीटीआई से बात करते हुए कगिसो रबाडा ने मयंक यादव को लेकर कहा, ‘उनके पास कुछ ऐसा है जिसे आप खरीद नहीं सकते हैं और वह है उनकी गति। वह गति का अच्छा फायदा उठा रहे हैं और इसका सही इस्तेमाल कर रहे हैं। वह जिस लेंथ से गेंदबाजी करते हैं, उनकी योजना स्पष्ट है और अब बल्लेबाजों को भी यह पता चल जाएगा कि वह क्या कर सकते हैं लेकिन एक चीज बिल्कुल स्पष्ट है कि उनके पास जबरदस्त गति है और ऐसा लगता है कि वह इसे नियंत्रित कर सकते हैं और जानते हैं कि कहाँ गेंदबाजी करना है।'

रबाडा ने मयंक के इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन होने की भी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, ‘उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वह चयनकर्ताओं की नजर में होंगे और वह टीम में चुने जाने के एक प्रबल दावेदार बन गए हैं। उन्हें बिल्कुल टीम में चुना जा सकता है।’

आपको बता दें कि मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले खेले हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में उनकी गेंदबाजी जबरदस्त रही और वह लगातार मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच बने। आगामी मैचों में भी उनसे इसी तरह के जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now